मुम्बई। आज बुधवार यानी 20 मई 2020 को शेयर बाजार में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 622.44 अंक की तेजी के साथ 30818.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 187.45 अंक की तेजी के साथ 9066.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 2465 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1242 शेयर तेजी के साथ और 1039 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 184 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 16 पैसे की कमजोरी के साथ 75.79 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर-
श्री सीमेंट का शेयर करीब 1071 रुपये की तेजी के साथ 19,41.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 22 रुपये की तेजी के साथ 405.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
डा रेड्डीज लैब्स का शेयर करीब 211 रुपये की तेजी के साथ 3,910.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एचडीएफसी का शेयर करीब 87 रुपये की तेजी के साथ 1,627.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आयशर मोटर्स का शेयर करीब 709 रुपये की तेजी के साथ 13,675.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर-
भारती इंफ्रॉटेल का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 200.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथा 357.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 50 रुपये की गिरावट के साथ 2,023.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
वेदांता का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 88.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
भारती एयरटेल का शेयर करब 5 रुपये की गिरावट के साथ 594.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।