भाभी जी घर पर हैं, वजन के कारन सोमा राठौड़ के पति ने उन्हें तलाक दे दिया था. लेकिन इसके बावजूद उनका हौसला नहीं टूटा, और वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ी। आइए जानते हैं, सोमा राठौड़ यानी अम्मा जी की लाइफ स्टाइल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें। टीवी का मशहूर सीरियल भाभी जी घर पर है को दर्शक बेहद पसंद करते हैं, यह फेमस कॉमेडी सीरियल में से एक है. मनमोहन तिवारी टीका मलखान, विभूति नारायण के अलावा इस सीरियल कि बाकी कैरेक्टर्स ने भी लोगों के दिलों में अलग ही जगह बना ली है. अम्मा जी का भी है जो काफी प्रसिद्ध है. यह रोल एक्टर सोमा राठौड़ ने निभाया है. सोमा इस शो में मनमोहन तिवारी की अम्मा का रोल निभा रही है. बता दें कि वजन के कारण सोमा राठौड़ के पति ने उन्हें तलाक दे दिया था लेकिन इसके बावजूद उनका हौसला नहीं टूटा और लाइफ में आगे बढ़ी और अब हालही में “जीजाजी छत पर है” कि एक फेमस कैरेक्टर भी है.
सोमा का कैसे हुआ था तलाक:
सूत्रों के मुताबिक, सोमा की शादी 23 साल की उम्र में ही हो गई थी. सोमा की मुलाकात उनके पति से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. कुछ महीनों के बाद उन दोनों ने अपनी फैमिली को शामिल कर शादी कर ली थी. लेकिन मोटापे के कारण और विचार न मिलने के कारण, 10 साल बाद उनकी शादी टूट गई दोनों ने रिश्ते को आगे बढ़ाने के बजाय अलग होने का फैसला लिया था.
सोमा का जन्म कहां हुआ:
रिपोर्ट के मुताबिक सोमा राठौड़ का जन्म रायपुर में हुआ था. सोमा असम और नेपाल में पली बढ़ी है. सोमा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है. अब तक वे टीवी पर कई कॉमिक रोल कर चुकी है, लेकिन उन्हें पहचान लापतागंज में मिर्जा के रोल से ही मिली है. उनकी कॉमिक टाइमिंग लोगों को बेहद पसंद आती है. और शायद यही वजह है कि उन्हें कॉमिक रोल के ऑफर्स मिलते रहते हैं.
सोना को मेकअप करना नहीं पसंद:
इंटरव्यू के दौरान सोमा ने बताया था कि उन्हें मेकअप करना बिल्कुल भी नहीं पसंद है. वह सादगी और प्राथमिकता देती है. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में मेकअप के लिए मना नहीं किया जा सकता है.भाभी जी घर पर हैं शो में अम्मा जी अपनी खूबसूरती कैटरीना कैफ से करती थी. उन्हें साधारण जीवन जीने की आदत है. उन्हें तामझाम बिल्कुल भी नहीं पसंद है. वे कहती हैं कि मैं जैसी हूं वैसी ही ठीक हूं.