मानपुर। माओवादियों ने राजनांदगांव जिले के मानपुर ब्लॉक मुख्ययालय से तकरीबन 20 किमी दूर और महाराष्ट्र के सावरगांव थाने से महज तीन किमी दूर मोरचुल व गजामेडी गाँव के पास बीच सड़क में 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है, जिसमें एक ट्रक और तीन हाइवा शामिल है, जो रेत से भरे हुए थे। बता दें कि 2 मई को एटापल्ली तहसील के सिंहभट्ठी जंगल में मुठभेड़ के दौरान नक्सल कामरेड सृजना उर्फ जैनी सुरक्षा बल के जवानों की गोलियों की शिकार हो गई थी, तब से माओवादियों में इस बात का गुस्सा देखा जा रहा था।
READ MORE : राज्य के पंजीयन दफ्तर खुलेंगे अब हर दिन…. ऑनलाइन बुक कराना होगा अपाॅइनमेंट
इस बात के विरोध के चलते माओवादियों ने इलाके में पेड़ काटकर गिरा दिया है और सड़क पर माओवाद को लेकर नारा भी लिखा है। इसके साथ ही भारी मात्रा में लाल चेतावनियों और फरमानों से युक्त बैनर पोस्टर भी यहां फेंक रखे है। मार्ग बंद होने से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है, घटना की सूचना मिलते हुए जवान मौके पर पहुंचकर सड़क खोलने की तैयारी कर रहे हैं।
READ MORE : VIDEO : आज नजर आएगी ’अम्फान’ की विकरालता…. पूरे वेग के साथ है सक्रिय….. छग में भी दिखेगा असर
बात दें कि माओवादियों ने 2 मई को एटापल्ली तहसील के सिंहभट्ठी जंगल में हुए मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सल कामरेड सृजना उर्फ जैनी अर्का जो कि डिविजनल कमेटी की मेंबर थी, उसकी मौत हुई थी. उक्त नक्सल कैडर की तस्वीर समेत पाम्पलेट डालकर लाल सेना ने इसे हत्या करार देते हुए विरोध जताया है.