रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य में 11 दिन बाद भी कोई सुधार नहीं आया है। तीन दिनों पहले मस्तिष्क में रक्त प्रवाह को देखते हुए अच्छा संकेत बताया गया था, लेकिन उसी रात रक्तचाप बढ़ने की वजह से उपचार में लगी मेडिकल टीम भी बुरी तरह हड़बड़ा गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री को अब भी वेंटिलेटर के माध्यम से ही सांसे दी जा रही है।
READ MORE : आज नजर आएगी ’अम्फान’ की विकरालता…. पूरे वेग के साथ है सक्रिय….. छग में भी दिखेगा असर
निजी अस्पताल से जारी बुलेटिन के मुताबिक उनके मस्तिष्क में अब भी किसी तरह की हलचल नहीं हुई है, हालांकि मेडिकल टीम लगातार इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि उनके शरीर में किसी तरह की हरकत होती दिखे। बहरहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रदेशभर में प्रार्थनाओं का दौर जारी है, लेकिन हकीकत यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री अभी भी कोमा में हैं और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।