कोरोना संक्रमण के चलते सभी ट्रेंने रुक गई थी जिन्हे अब वापस जनसेवा में लगाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। अलग अलग राज्यों में फसे पर्यटकों, श्रमिकों को वापस घर भेजने के लिए स्पेशल ट्रेनें चल रही थीं। अब रेलवे ने 200 नॉन ऐसी ट्रेनें 1 जून से चलाने की घोषणा है। ट्रेन की बुकिंग जल्द शुरू होगी। अब इसमें हर कोई सफर कर सकेगा।
रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट के माध्यम से बताया की सभी को अपने घर पहुंचने लिए मदद मिलेगी और उन्होंने सभी राज्य सरकारों से इसमें सहयोग करने का आग्रह करते हुए कुछ दिशा निर्देश दिए हैं।
भारतीय रेल द्वारा निरंतर श्रमिक ट्रेनों का परिचालन जारी है. अब तक कुल 1600 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 21.5 लाख श्रमिकों को उनके स्थानों तक
पहुंचाया जा चुका है. श्रमिकों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेल आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है.