राजनांदगांव। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फ़ैल रहा है. अब तक प्रदेश में सर्वाधिक मरीज बालोद, जांजगीर जिले से मिले है.वही राजनांदगांव में अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसके बाद जिले में हडकंप मच गया है. जिला प्रशासन ने सख्ती से कदम उठाते हुए. डोंगरगढ़ में शराब दुकान बंद रखने का फैसला लिया है।
डोंगरगढ़ विकासखंड में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद कलेक्टर ने विदेशी मदिरा दुकान को पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश दिए हैं। राजनांदगांव जिले के कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने डोंगरगढ़ विकासखंड में कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद विदेशी मदिरा दुकान बेलगांव को तत्काल प्रभाव से आगामी तिथि तक पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।