जगदलपुर. अन्य राज्य से वापस घर लौट रहे मजदूरों और अन्य लोगों के लिए बढ़ा खातारा बना हुआ है। सीमा पर तापमान जांच करने की मशीन खराब हो गई है. प्रवासियों को बिना जांच के छत्तीसगढ़ के सीमा में प्रवेश कराया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर पर जांच टीम की टेम्परेचर टेस्टिंग मशीन खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि मशीन खराब होने की वजह से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाले लोगों के तापमान की जांच नहीं हो पा रही है। लगातार अन्य राज्यों व रेड जोन से प्रवासी मजदूर व अन्य लोग छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। टीम का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा केवल एक ही मशीन दी गई थी।