ईद के चांद का दीदार होने में तो अभी तीन दिन शेष हैं लेकिन हिंदी फिल्मों के लेखक सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा ने अपने चांद का दीदार बीती शाम ही कर लिया है। दरअसल सलीम खान के बड़े बेटे हिंदी सिनेमा के दबंग अभिनेता सलमान खान बीते 60 दिनों से पनवेल में अपने फार्म हाउस पर रुके हुए थे। चौथे लॉकडाउन के पहले दिन ही मिली थोड़ी राहत का फायदा लेते हए सलमान मंगलवार को अपने माता-पिता के हाल-चाल जानने के लिए बांद्रा स्थित अपने घर पहुंचे।
हालांकि यह मुलाकात कुछ घंटों की ही रही और रात होने से पहले ही सलमान वापस अपने फार्महाउस लौट गए। सलमान खान पिछले 60 दिन से पनवेल में अपने फॉर्म हाउस पर अपनी बहन अर्पिता, उनके पति आयुष शर्मा, इन दोनों के बच्चे, उनके भाई सोहेल खान के बेटे और अपने कुछ दोस्त जैसे; जैकलिन फर्नांडिस, वलुश्चा डिसूजा और यूलिया वंतूर के साथ रुके हुए थे।
वहां रहकर उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज जैसे ‘तेरे बिना’ और ‘करोना प्यार’ को अंजाम दिया। साथ ही उन्होंने अपने फार्म हाउस से ही लगभग 30 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मदद की। जब उन्हें माहौल थोड़ा ठीक लगा तो वह सबसे पहले अपने माता पिता के हाल-चाल लेने अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में आ गए। इसे छोटी सी मुलाकात में सलमान खान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी की गई सरकार की सभी सावधानियों को दिमाग में रखा।
अपने माता-पिता से मिलने के दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया और खुद को सैनिटाइज करने जैसी छोटी मोटी बातों का भी बखूबी ध्यान रखा। सलमान दिन में ही अपने घर पहुंचे और कुछ घंटे अपने माता-पिता के साथ बिताकर वह रात होने से पहले ही अपने फार्म हाउस पर लौट आए।
बता दें कि सलमान खान अपनी बहन के पति आयुष शर्मा को लेकर एक फिल्म बनाने वाले हैं जिसकी पटकथा पर वह स्वयं काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी ईद पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण अभी इस फिल्म की लगभग 10 दिन की शूटिंग भी बाकी है। इस फिल्म को लेकर सलमान बहुत ही खुश और प्रोत्साहित है।