रायपुर। देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा सुरक्षित माने जाने वाले छग में बीते एक सप्ताह से कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 13 मई से शुरू हुआ यह सिलसिला लगातार जारी है। तब की स्थिति में एक्टिव मरीजों की संख्या महज 3 थी और माना जा रहा था कि छग अब कोरोना मुक्त प्रदेश बन जाएगा, लेकिन पाॅजिटिव मिलने वाले मरीजों का जो सिलसिला शुरू हुआ, लगातार जारी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त प्रदेश के 14 जिले कोरोना की जद में हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित जिला बालोद और जांजगीर हैं, जहां पर एक्टिव मरीजों की संख्या 14-14 है। दूसरे और तीसरे नंबर पर राजनांदगांव और बलौदाबाजार है, जहां पर क्रमशः 9 और 8 मरीज इस वक्त एक्टिव हैं। वहीं चैथे नंबर पर 6 एक्टिव मरीजों के साथ बिलासपुर है, तो 5 एक्टिव मरीजों के साथ रायगढ़ पांचवें नंबर पर है। इस तरह से दोपहर 1 बजे तक छग में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 67 हो चुकी है, जबकि कुल मरीजों जिसमें स्वस्थ हो चुके 59 भी शामिल हैं की संख्या अब 126 हो चुकी है।
आंकड़ों पर एक नजर
रायपुर – 01
बिलासपुर – 06
राजनांदगांव – 09
जांजगीर – 14
बालोद – 14
कवर्धा – 02
बलौदाबाजार – 08
रायगढ़ – 05
कोरबा – 01
कोरिया – 01
सरगुजा – 03
सूरजपुर – 01
कांकेर – 01
गरियाबंद – 01
टोटल – 67