रायपुर। छग में प्रवासी मजदूरों के लाने का सिलसिला जारी है, तो कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़त हो रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के मुताबिक इस समय छग में कुल 56 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, तो पाॅजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 115 हो चुकी है। इस बीच क्वारंटाइन में रखे गए दो मजदूरों की मौत से हड़कंप फैल गया है। दोनों ही अलग-अलग जिलों के हैं, जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, फिलहाल यह कह पाना संभव नहीं है, कि इन मजदूरों की मौत की वास्तविक वजह क्या थी।
जानकारी के मुताबिक जांजगीर के क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर की तबीयत बिगड़ने से मौत हुई है। बताया जा रहा मजदूर कुछ दिन पहले ही गुजरात से काम कर लौटा था। उसे शासकीय प्राथमिक शाला मुलमुला क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया गया था, लेकिन मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई।
इसी तरह बेमेतरा जिले के साजा ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम सेमरिया के क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए एक मजदूर की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि यह मजदूर मुंबई से लौटा था, जिसकी वजह से क्वारंटाइन किया गया था। खबर पर सीएमएचओ डाॅ. सतीश शर्मा ने टीम के साथ पहुंचकर श्रमिक का सैंपल जांच के लिए ले लिया है और उसे परीक्षण के लिए भेजा गया है।