नई दिल्ली। देश में घरेलू विमान सेवाओं को 25 मई से शुरू किया जा रहा है। इससे पहले उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने संचालन को लेकर कई बड़ी बातों का खुलासा किया है। इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यात्री किराया को लेकर है। जिसे उड्डयन मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है। प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से बताया गया कि सोमवार से 25 मई तक हम डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के संचालन को फिर से शुरू करेंगे। मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि घरेलू उड़ानों को चलाने के लिए अधिकतम किराए की सीमा तय की गई है जिसका सभी एयरलाइंस को पालन करना होगा।
किराए को लेकर मंत्री ने जानकारी दी कि हमने एक न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित किया है। दिल्ली,मुंबई के केस में 90-120 मिनट के बीच की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 3500 रु.होगा, अधिकतम किराया 10,000रु. होगा। यह 24 अगस्त को आधी रात होने से एक मिनट पहले तक लगभग 3 महीनों के लिए संचालित रहेगा।
नागरिक उड्डयन सचिव ने बताया कि 40 फीसदी सीटें बैंड के मध्य पॉइंट से कम किराए पर बेची जानी हैं। उदाहरण के लिए 3500 रुपये और 10000 रुपये का मिडपॉइंट 6700 रुपये है। इसलिए 40 फीसदी सीटों को 6700 रुपये से कम कीमत पर बेचा जाना है। इस तरह हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किराया नियंत्रण से बाहर न हो।
मंत्री ने बताया कि उड़ान मार्गों को कुल 7 मार्गों में बांटा गया है। 1) 40 मिनट से कम की फ्लाइट्स, 2) 40-60मिनट, 3) 60-90मिनट, 4) 90-120मिनट, 5) 120-150 मिनट, 6) 150-180 मिनट, 7) 180-210मिनट। देश के भीतर सभी मार्ग इन 7 मार्गों के भीतर आते हैं।