कांकेर। जिले के भानुप्रतापुर में कोरोना का एक पाॅजिटिव मिला है, इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या अब 57 हो गई है, तो कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 116 पहुंच चुकी है। कांकेर जिला अभी तक कोरोना से अछूता था, लेकिन वहां पर भी अब इस महामारी ने दस्तक दे दी है। इससे पहले जगदलपुर में चार लोगों को रैपिड टेस्ट में पाॅजिटिव पाया गया था, लेकिन आरटी-पीसीआर जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद राहत की संास ली गई।
बहरहाल प्रवासी मजदूरों के आने के साथ ही प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते दो दिनों के भीतर प्रदेश में 20 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का इजाफा दर्ज किया गया है।
कम्यूनिटी ट्रांसफर से बचत
अब तक सामने आए लगभग मामले प्रवासी मजदूरों की है, जिन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था। जिसकी वजह से कम्यूनिटी ट्रांसफर का खतरा फिलहाल प्रदेश में नहीं है, जिससे यह माना जा सकता है कि कोरोना वायरस प्रदेश की आम जनता के बीच नहीं बढ़ेगा।