नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की है कि देश में 25 मई से घरेलू विमान सेवाएं शुरू की जा रही हैं। इस विषय को लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संदर्भ में निर्देश भी जारी कर दिया है। हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि शुरुआती दौर में कुल घरेलू विमानों का एक छोटा सा प्रतिशत ही काम शुरू करेगा। इससे हमें जो भी अनुभव हासिल होगा उसे देखते हुए हम उड़ानों की संख्या में इजाफा करेंगे।
सरकार की ओर से चैथे लॉकडाउन में कई तरह के सार्वजनिक परिवहनों के परिचालन की इजाजत दी गई है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि विमानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी को बरकरार नहीं रखा जा सकता है।
उड्डयन मंत्री पुरी के निर्देश के बाद विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने सभी एयरलाइन्स और एयरपोर्ट अथाॅरिटी को एक आदेश जारी किया है, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखे जाने के निर्देश शामिल हैं। इस संदर्भ में जारी आदेश के मुताबिक विमानन के भीतर किसी तरह की खाद्य साम्रागी नहीं दी जाएगी, वहीं सुरक्षा निर्देशों का पालन ग्राउंड स्टाफ से लेकर प्रत्येक संबंधित जनों को करना होगा।
इस आदेश में यह बात भी शामिल की गई है कि यात्रियों को भी विमानन में आने से लेकर विमानतल से बाहर निकलने तक प्रत्येक दिशा-निर्देशों के तहत ही चलना होगा, ताकि इससे किसी दूसरे को असुविधा ना हो।