BMW Motorrad India (बीएमडब्लू मोटोराड इंडिया) ने अपनी दो बाइक ऑल-न्यू BMW F 900 R और ऑल-न्यू BMW F 900 XR को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में बाइक प्रेमियों को इन मोटरसाइकिल का काफी समय से इंतजार था। ये दोनों मोटरसाइकिल बीएमडब्लू मोटोराड डीलर नेटवर्क में पूरी तरह से निर्मित इकाइयों (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होंगी। यानी दोनों मोटरसाइकिल पूरी तरह से बनकर आयात होंगी। कंपनी सरकारी दिशानिर्देशों के मुताबिक इन नई बाइक्स का टेस्ट राइड और डिलीवरी लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू करेगी।
बीएमडब्ल्यू बीएमडब्लू मोटोराड लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई है। बीएमडब्ल्यू ने 2019 में मिलान EICMA मोटर शो में F 900 सीरीज की इन मोटरसाइकिल को प्रदर्शित किया था। F 900 R बीएमडब्लू की नई स्ट्रीट नेकेड बाइक है। वहीं F 900 XR अडवेंचर स्पोर्ट्स टूअर बाइक है। दोनों बाइक स्पोर्ट्स-स्टाइल के डिजाइन और डायनामिक्स का मेल दिखाते हैं और जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हैं। इन दोनों बाइक के स्टाइल, डिजाइन, राइडिंग पोजिशन और सस्पेंशन ट्रैवल अलग-अलग हैं। लेकिन दोनों में एक जैसा ही इंजन और चेसिस का इस्तेमाल किया गया है। इन बाइक्स को खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
इंजन
दोनों बाइक में 895cc, इनलाइन-ट्विन इंजन मिलता है। यह 895 cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलेल-ट्विन सिलेंडर इंजन 8,500rpm पर 105bhp का पावर और 6,500rpm पर 92Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ आता है। BMW F 900 R मोटरसाइलिक 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं F 900 XR बाइक 3.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है। इन बाइक्स की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है।
पेंट स्कीम
नई BMW F 900 R ब्लैक स्टॉर्म मैटेकिलक और स्टाइल स्पोर्ट होकेनहाइम सिल्वर मैटेलिक / रेसिंग रेड पेंटवर्क में उपलब्ध है। वहीं BMW F 900 XR लाइट व्हाइट और स्टाइल स्पोर्ट रेसिंग रेड पेंटवर्क में उपलब्ध है।
वारंटी और सर्विस
BMW Motorrad India अपने ग्राहकों को मोटरसाइक्लिंग का सफर हमेशा जारी रखने के लिए इन नई बाइक के साथ वारंटी भी देती है। नई BMW F 900 R और नई BMW F 900 XR पर कंपनी ‘3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर’ की स्टैंडर्ड वारंटी देती है। वहीं चौथे और पांचवें साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन मिलता है। कंपनी ग्राहकों के लिए रोड साइड असिस्टेंस, साल भर सातों दिन 24 घंटे पैकेज ब्रेकडाउन या टो किए जाने की परिस्थिति में तत्काल सर्विस सुनिश्चित करती है।
कीमत
नई BMW F 900 R एक वेरिएंट में पेश की जाएगी। जबकि BMW F 900 XR स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट में पेश होगी। BMW F 900 R की एक्स-शोरूम कीमत 9.9 लाख रुपये है। BMW F 900 XR स्टैंडर्ड की एक्स-शोरूम कीमत 10.5 लाख रुपये है। और BMW F 900 XR प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 11.5 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में इन बाइक्स का मुकाबला KTM 790 Duke, Kawasaki Z900, Ducati Monster 821 और Triumph Street Triple R जैसी मोटरसाइकिल से होगा।