रायपुर . छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग को आयोजित किया गया था इस मीटिंग में प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव विशाल चौधरी एवं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में इस मीटिंग को रखा गया था . इस मीटिंग पर लॉक डाउन में एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं उसको लेकर प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा द्वारा जायजा लिया गया और प्रदेश प्रभारी को यह बताया गया कि कोरोना वायरस के चलते एनएसयूआई द्वारा छत्तीसगढ़ में “भूपेश के संग” (जीतबो महामारी के जंग) नाम से मुहिम चलाई जा रही है जिसमें जरूरतमंद लोगों को छात्र रसोई के माध्यम से पका हुआ खाना एवं सुखा राशन आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है और लोगों को जागरूक एवं प्रदेश के हर गलियों में सैनिटाइज करने का काम छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा किया जा रहा है इसी के साथ साथ मजदूरों को जो छत्तीसगढ़ पलायन करके आ रहे हैं उनको भी छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा बॉर्डर में एवं शहर के बाईपास मार्ग जाकर मदद किया जा रहा है
इस मीटिंग में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्य द्वार पर प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव विशाल चौधरी आदि मौजूद थे।