रायपुर। भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत होने के बाद राहुल गांधी ने इसकी खूब तारीफ़ की है. उन्होंने इस योजना को देश को दिशा देने वाली योजना कहा है. योजना के शुभारंभ मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार और कांग्रेस पार्टी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना का आगाज भले ही छत्तीसगढ़ से हुआ है, लेकिन इससे अन्य राज्यों को प्रेरणा मिलेगी, देश को दिशा मिलेगी.
राहुल गांधी ने कहा कि किसान न्याय योजना से किसानों को सीधा फायदा होगा. कोरोना संकट के बीच यह योजना बेहद ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि योजना के माध्यम से किसानों को नगद पैसा प्राप्त होगा. वास्तव में आज किसानों को कर्ज देने की नहीं, बल्कि सीधे पैसे देने की जरूरत है. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस काम को बखूबी किया है. भूपेश सरकार को मैं बधाई देता हूँ.
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संकट के बीच आज सबसे ज्यादा मदद की जरूरत गरीब परिवारों को, छोटे व्यापारियों को है, खेतिहर मजदूरों को है. हम उनसे वादा करते हैं कि इस विकट घड़ी में कांग्रेस पार्टी हर कदम पर साथ है. हम आपका हाथ नहीं छोड़ेंगे, साथ नहीं छोड़ेंगे. कोरोना संकट को या कुछ और. कांग्रेस हमेशा गरीबों के साथ है और रहेगी.