छत्तीसगढ़ प्रदेश मे कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। आपको बता दे कि फिर 4 नए मरीज़ मिलने से अब एक्टिव केसेस की संख्या 73 पहुँच गयी है। आज बुधवार को एक ही दिन में 17 नए केस मिले है।
रायपुर। छग में प्रवासी मजदूरों के लाने का सिलसिला जारी है, तो कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़त हो रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के मुताबिक इस समय छग में कुल 56 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, तो पाॅजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 115 हो चुकी है। इस बीच क्वारंटाइन में रखे गए दो मजदूरों की मौत से हड़कंप फैल गया है। दोनों ही अलग-अलग जिलों के हैं, जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, फिलहाल यह कह पाना संभव नहीं है, कि इन मजदूरों की मौत की वास्तविक वजह क्या थी।
रायपुर। मजदूरों को लेकर रायपुर से बिलासपुर के निकली एक बस विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर के पिछले हिस्से में जा धंसी है। इस भयानक हादसे में दो मजदूरों के घटना स्थल पर मौत होने की खबर मिल रही है, वहीं दर्जनभर से ज्यादा मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इस हादसे में बस ड्रायवर का बायां हिस्सा टेªलर के पिछले हिस्से में बुरी तरह से धंस गया है, जिसके लिए क्रेन बुलाने की आवश्यकता पड़ गई है।
कवर्धा: कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम द्वारा रोजगार सहायता के इच्छुक अभ्यर्थियों का पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य अब ई-मेल से प्राप्त दस्तावेज के आधार पर किया जायेगा। लॉक-डाउन अवधि में कार्यालय की ओर से युवाओं के लिए यह सुविधा प्रारंभ की जा रही है।
मुम्बई। आज गुरुवार यानी 21 मई 2020 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 16.35 अंक की गिरावट के साथ 30802.26 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 5.60 अंक की गिरावट के साथ 9060.95 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 434 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 322 शेयर तेजी के साथ और 91 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 21 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
रायपुर . रमन सिंह के सबसे करीब रहे पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह को हाइकोर्ट से बड़ा झटका लगा हैअमन सिंह के खिलाफ आर्थिक अनियमिता मामले को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी .जिसके बाद एसआईटी का गठन हुआ था. एसआईटी के गठन को लेकर अमन सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एसआईटी के गठन को वैध करार दिया है।
रायपुर। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राजधानी रायपुर के 7 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. सड्डू-मोवा इलाके में कोरोना मरीज मिलने के जिला -प्रशासन ने फैसला लिया है. आदेशानुसार कंटेंटमेंट जोन में सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी को ही अनुमति दी गई है। रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि तूफान की वजह से बंगाल में 72 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 5500 घर तबाह हो गए, हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कि ऐसी तबाही कभी नहीं देखी। ममता ने कहा- मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करूंगी कि वे खुद बंगाल आएं और यहां के हालात देखें।
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों, मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। इस दौरान कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए किये जा रहे प्रयासों और बैंकों से रिण उठाव पर चर्चा की जायेगी।