रायपुर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की घोषणा के बाद अब एयरलाइंस कंपनियों ने भी राहत की सांस ली है। देशभर में 25 मई से घरेलू उड़ानों को सशर्त अनुमति प्रदान की गई है, इसके लिए रायपुर एयरपोर्ट भी तैयारी में जुट गया है। रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने 25 मई से 30 जून तक उड़ने वाले विमानों की लिस्ट जारी कर दी है।
रायपुर एयरपोर्ट के एटीसी राकेश सहाय ने बताया कि भारत सरकार ने 25 मई से यात्री सेवा शुरू करने की अनुमति भारत सरकार से मिल गई है। सशर्त आदेशानुसार रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और बैंगलोर के लिए फ्लाइट मिलेंगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यात्रा से पहले आरोग्य सेतू एप मोबाइल पर डाउनलोड कर लें। अगर आपका एरिया ग्रीन बेल्ट दिखाता है तो आप सफर कर सकते हैं और रेड बेल्ट दिखाता है तो स्वास्थ्य विभाग से सलाह ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि अब केवल वेब-चेक-इन ही होगी। यात्रियों को अपना बोर्डिंग पास घर से ही मोबाइल पर लेकर आना होगा। व्यवस्था ऐसी बनाई जा रही है कि कोई भी किसी के संपर्क में ना आए। मास्क लगाना अनिवार्य है और सभी को सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना होगा। इसके लिए एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से लेकर फ्लाइट तक मार्किंग भी जा रही है। यात्रियों के लगेज को विमान में ले जाने से पहले और विमान से उतारने के बाद सैनेटाइज कर यात्रियों को दिया जाएगा।