रायपुर। केंद्रीय आदेश पर 25 मई से घरेलू उड़ानों को शुरू किया जा रहा है। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने व्यवस्थाओं को अंजाम देना भी शुरू कर दिया है। इस बीच आगन्तुकों के ठहरने को लेकर भी चर्चाएं जारी है। इस वजह से राज्य सरकार राजधानी के बड़े होटलों को सशर्त खोलने की अनुमति देने पर विचार कर रही है।
सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि घरेलू विमान सेवा शुरू करने पर बड़ी संख्या में ऐसे यात्री भी आएंगे और जाएंगे, जिन्हें कार्य की दृष्टि से यात्राएं करनी होती है, लिहाजा उनके लिए लाॅजिंग व्यवस्था भी जरूरी है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में सरकार होटल एसोसिएशन से चर्चा कर होटलों को सशर्त खोलने की अनुमति दे सकती है। इसके साथ ही इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि जो भी यात्री ठहरते हैं, उनकी रैपिड टेस्ट होगी, उसके बाद ही होटल से चेक-आउट करने की परमिशन दी जाएगी। पाॅजिटिव आने की सूरत में क्वारंटाइन किया जाएगा।