चीन का वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok दुनियाभर के युवाओं में काफी लोकप्रिय है, लेकिन एक बग के आने से यह हैकर्स के निशाने पर है। बताया जा रहा है कि इस बग से यूजर्स के अकाउंट डेटा पर खतरा मंडरा रहा है। TikTok ऐप में बग के चलते यूजर्स को मैलिशस लिंक के साथ टेक्स्ट मैसेज करना संभव था। इस एप के जरिये कई लोगो की मौत भी होगयी है। कोरोना महामारी चीन के वुहान शहर से ही आयी है और अब अगर हम इस चाइना एप को यूज़ करते है तो भी चाइना का साथ दे रहे है । इसको यूज़ करने से हमारा डेटा सार्वजानिक हो जाता है।
चाइना एप को यूस करते समय कुछ सावधानी बरतनी चाहिए: सबसे पहली बात यह है की किसी भी नेट बैंकिंग या ऑनलाइन पेमेंट एप को नहीं यूज़ करना चहिये इससे हमारे अकाउंट की सरी जानकारी फ़ैल जाती है। अकाउंट को क्रिएट करने समय गूगल साइन नहीं यूज़ करना चाहिए। ईमेल के पासवर्ड को बार बार बदलते रहना चाहिए। इससे सेफ्टी रहती है। टिकटॉक पे बिना लोकेशन ऑन करे हमारी जगह कि जानकारी फ़ोन पे लगी सिम कार्ड के जरिये वायरल ही जाती है। जो की बहुत ही नुकसान दायक है।