भारत और नेपाल (India-Nepal) के बीच लिपुलेख और कालापानी को लेकर विवाद (Kalapani and Lipulekh Dispute) को लेकर नेपाली मूल की बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने भी इस मामले पर अपनी राय रखते हुए ट्वीट किया. उन्होंंने नेपाल सरकार (Nepal Government) जारी उस ऑफिशियल नक्शे का समर्थन किया, जिसमें कालापानी और लिपुलेख जैसे दो विवादित क्षेत्रों को शामिल करने की जानकारी दी गई थी. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों का सैलाब उमड़ा पड़ा. मनीषा का यह ट्वीट उनके अधिकतर भारतीय फैंस को अच्छा नहीं लगा और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.
दरअसल, लिपुलेख और कालापानी को लेकर विवाद पर विदेश मंत्री के ट्वीट किया, जिस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)ने ट्वीट किया, उन्होंने कहा, हमारे छोटे से देश का गौरव रखने के लिए शुक्रिया. मैं सभी तीन महान देशों के बीच शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बातचीत की उम्मीद करती हूं. सोशल मीडिया पर विवाद इसी ट्वीट के बाद शुरू हुआ. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तानियों के बाद अब नेपालियों ने भारत को नीचा दिखाकर बॉलीवुड को उसकी जगह दिखा दी है, हमारे राष्ट्र की अखंडता को लेकर भारतीय कलाकारों की ओर से कोई बयान आया? नहीं.