गरियाबंद। रमजान माह के मौके पर गरियाबंद के नन्हे बच्चों ने रोजा रखा और कोरोना काल से जूझ रहे देश और राज्य को उससे मुक्त रखने की दुआ माँगी ताकि पूरे देश मे अमन का माहौल बना रहे । साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोरोना के प्रति राज्यवासियों हेतु किये जा रहे प्रयास को देखते हुए अपने रोजे का शबाब उन्हें दिया।
रोजे में 7 वर्षीय मोहमद अर्श मेमन और 12 वर्षीय अलिशा मेमन के द्वारा के द्वारा नमाज के वक्त इस संकट के समय मे मुख्यमंत्री के द्वारा किये जा रहे स्वास्थ व्यवस्था और लोगो की जरूरत को पूरी कर रहे है उसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए इस महामारी को खत्म करने की दुआ मांगी है । प्रशासन जनता के हित को ध्यान में रखकर उनके अच्छे स्वास्थ के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है वही पूरे राज्य की जनता मुखिया भूपेश बघेल के निर्णय से सहमत होकर उनके नियमों का पालन कर रही है। ऐसी स्थिति में जब राज्य के हर व्यक्ति को इस महामारी से मुक्ति पाने की कामना कर रही है जिसमे नन्हे बच्चे भी राज्य के मुखिया के निर्णय को शिरोधार्य कर कोरोना से लड़ रहे है ।
आपको बता दे कि वर्तमान में मुस्लिमो का रोजा माह चल रहा है जिसमे सत्ताईसवें रोजे का बड़ा महत्व माना जाता है ।और इस सत्ताईसवा रोजा रखे दो मासूम बच्चों के द्वारा नमाज के वक्त राज्य के मुखिया के लिए दुआ मांगते हुए राज्य में ख़ुशहाली की कामना किये ।