मुम्बई। आज शुक्रवार यानी 22 मई 2020 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 208.66 अंक की गिरावट के साथ 30724.24 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 69.25 अंक की गिरावट के साथ 9037.00 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 492 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 308 शेयर तेजी के साथ और 142 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 42 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर –
रिलायंस का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 1,453.60 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 677.65 रुपये के स्तर पर खुला। सन फार्मा का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 468.85 रुपये के स्तर पर खुला।
एचयूएल का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 1,979.95 रुपये के स्तर पर खुला।
एसबीआई का शेयर करीब 15 पैसे की तेजी के साथ 152.10 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर –
हिन्डाल्को का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 124.85 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा स्टील का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 277.00 रुपये के स्तर पर खुला।
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 166.10 रुपये के स्तर पर खुला।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 400.95 रुपये के स्तर पर खुला।
भारती इंफ्राटेल का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 201.45 रुपये के स्तर पर खुला।