बालोद। जिले के दल्ली राजहरा बीएसपी माइंस में ठेका श्रमिक की मौत के बाद माइंस यूनियन सीटू व जनमुक्ति मोर्चा यूनियन ने बीएसपी मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि युवा मजदूर की मौत के लिए बीएसपी मैनेजमेंट व ठेकेदार जिम्मेदार हैं।
जानकारी के मुताबिक दल्ली राजहरा बीएसपी माइंस क्षेत्र में एक ठेका श्रमिक की बिजली पोल से गिरकर मौत हो गई है। मृतक ठेका श्रीमक अतिराम बिजली पोल में चढ़कर काम रहा था कि अचानक लोहे का पोल टूट गया, जिससे यह हादसा हुआ। मृतक अरमुरकसा का निवासी था जो भिलाई के एक ठेकेदार के अंदर राजहरा माइंस क्षेत्र में ठेका श्रमिक के रूप में काम करता था। घटना के बाद मामले में माइंस यूनियन सीटू व जनमुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने बीएसपी मैनेजमेंट व ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहाँ की अनस्किल्ड कर्मचारी से काम कराया जा रहा था, जो उस फील्ड का था ही नही। ऐसे में उन्हें काम करना बड़ी लापरवाही है।
मृतक के परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति के साथ अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद की मांग को लेकर बीएसपी अस्पताल पहुच मांग कर रहे हैं, वही जिम्मेदारों पर कार्यवाही की भी मांग कर रहे है।