नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी के साथ अम्फान से प्रभावित पश्चिम बंगाल का दौरा किया। पीएम ने माना है कि तूफान से बंगाल में काफी नुकसान पहुंचा है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक हजार करोड़ रुपए की सहायता राशि का ऐलान करने के साथ हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
मृतक के परिवारों को दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए की मदद की जाएगी। अपने ऐलान के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि एक साल पहले भी तूफान ने बंगाल में तबाही मचाई थी। अब फिर से लोगों के घर उजड़ गए हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से बंगाल का दौरा करने की अपील की थी। पीएम ने तत्काल उनका अनुरोध स्वीकार किया था। पीएम ने पश्चिम बंगाल में अम्फान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे कर हालातों का जायजा लिया।
VIDEO : पीएम मोदी ने किया बंगाल का दौरा… जताई गहरी संवेदना…. जारी किया पैकेज
Leave a comment