छत्तीसगढ़ । शुक्रवार को सुबह से सुहागिनें अपने घरों से निकलकर आसपास में लगे बरगद के पेड़ के नीचे पहुंचकर विधि-विधान के साथ वट सावित्री की पूजा-अर्चना कर पति के लंबी उम्र की मंगलकामना करती दिखाई दे रही हैं । ये नज़ारा आज प्रदेश के हर शहर, गांव और कस्बों में दिखाई दे रहा है। महिलायें अपने परिवार के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना कर बरगद के पेड़ों के नीचे परिक्रमा करती और कथा सुनती दिखाई दीं ।
पति की दीर्घायु की कामना का पर्व बट सावित्री पूरे प्रदेश में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। महिलाएं वट वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना के बाद पेड़ में रक्षा सूत्र बांध रही हैं और बालों में वट वृक्ष के पत्ते लगाकर पति के दीर्घायु की कामना कर रही हैं।