छत्तीसगढ़ कोरोबा में अभी तक सर्वाधिक 42 मरीज मिले हैं, जिला राजनांदगांव से 10, मुंगेली से 9, बिलासपुर से 8, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, सरगुजा से 3, GPM से 2, बलौदाबाजार व जशपुर से1-1मरीज मिले हैं। बालोद जिले के 2 मरीज़ डिस्चार्ज हुए ,प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 150 है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागरिक उड्यन मंत्रालय द्वारा 25 मई से घरेलू उड़ान प्रारंभ करने के निर्णय के संबंध में नागरिक उड्यन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है। सीएम बघेल ने पत्र में लिखा है कि घरेलू उड़ान शुरू करने से संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी के रोकथाम तथा संक्रमण से बचाव की दृष्टि से नागरिक उड्यन मंत्रालय को प्रभावी उपायों एवं दिशा निर्देशों अंतर्गत ही उड़ान संचालन प्रारंभ करना चाहिए।
छत्तीसगढ़ में हर वर्ष 25 मई को ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में आज अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, सुरक्षा बलों के जवानों और विगत वर्षो में नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाया जाए।
कोरोना के इस संकट काल ने भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। कोरोना वायरस से जंग में व्यक्तिगत सुरक्षा परिधान यानी पीपीई किट मुख्य सुरक्षा कवच है। पीपीई किट कोरोना वारियर्स को कोरोना के संक्रमण से बचाती है।
धूर नक्सलवाड़ी सुकमा जिले में डीआरजी को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के गादीरास थानाक्षेत्र के मानकापाल के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए है। मौके से पिस्टल समेत हथियार बरामद हुए है।
कोरोना ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बीएमओ डॉ संपत लाल उईका पर कलेक्टर की गाज गिरी है. बीएमओ का कार्य अति महत्वपूर्ण होने के बावजूद डॉ उईका जिला मुख्यालय में निवास करने की बजाय राजनांदगांव से आवागमन कर रहे थे और कार्यों मर लापरवाही बरत रहे थे। जिसके कारण बालोद जिला कलेक्टर रानू साहू ने बीएमओ को पद से हटा दिया है।
सुकमा जिले के कुकानार थाना क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने दो स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए नक्सलियों पर फायरिंग व आईईडी ब्लास्ट करने का मामला दर्ज था।
छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत में भीषण गर्मी धीरे-धीरे असर अपना दिखा रही है। प्रदेश में शुक्रवार को कहीं तापमान 40 तो कहीं 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा है। वहीँ रायपुर में आज तापमान 42 के पार हो सकता है। सुबह से ही तेज गर्मी और गर्म हवा चल रही है, जिसके चलते काफी गर्मी का सामना राजधानी वासियों को करना पड़ रहा है।
बीते एक सप्ताह के भीतर छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 111 हो चुकी है, तो करीब 3 हजार मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी आएगी। इस बीच बिलासपुर सिम्स अस्पताल में दाखिल एक कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद हड़कंप मच गया है।
दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीतपाल बेलचंदन ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस निर्णय से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को टेलीफोन के माध्यम से अवगत भी करा दिया है।