दुर्ग। दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीतपाल बेलचंदन ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस निर्णय से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को टेलीफोन के माध्यम से अवगत भी करा दिया है। हालांकि सालों की वरिष्ठता को उन्होंने क्यों तिलांजलि दी है, इस बारे में किसी तरह का स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक पंडितों की माने तो प्रदेश में वक्त परिवर्तन का चल रहा है, जिसका लाभ हर कोई किसी न किसी तरह से उठाना चाहता है।
इधर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उनके इस निर्णय के पीछे भूपेश बघेल सरकार द्वारा किसान हित में किए जा रहे बेहतर कार्य हैं, जिससे प्रदेश के किसान लाभान्वित हो रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इस न्याय योजना का लाभ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, पुत्र व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित प्रदेश के कई बड़े भाजपा नेता उठा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार के राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मनरेगा को कृषि कार्य से जोडने एवं किसान हितैषी अन्य कार्य शामिल हैं। बेलचंदन की भाजपा में किसान नेता के रूप में पहचान थी। उन्होंने सहकारिता को जिले में नई ऊंचाई दी। उनके इस्तीफे से भाजपा को जोरदार झटका लगा है। फिलहाल उन्होंने कांग्रेस प्रवेश के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।