गुरुग्राम। गर्मी में इजाफा होने के साथ ही आग लगने की घटनाओं में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामले में दिल्ली से सटे गुरुग्राम स्थित खेड़की दौला में सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री में गैस के सिलेंडर फटने से यह आग लगी है। वहीं, कंपनी की ओर के कुछ घर खाली कराने के लिए पुलिस बल जुटा हुआ है। आग कैसे लगी और आग के चलते कितना नुकसान हुआ? यह जांच के बाद पता चलेगा।
बताया जा रहा है कि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के काम में जुट गई है। सैनिटाइजर की फैक्ट्री में आग लगने की वजह से आग बुझाने के दौरान खास सावधानी बरती जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आग स्टेला फैक्ट्री के गोदाम में लगी है। यह फैक्ट्री कॉस्मेटिक, परफ्यूम आदि सामान बनाती है। वहीं, एहतियातन फैक्ट्री के पास स्थित पांच घरों को खाली कराया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। इसमें अभी तक कोई जन हानि नहीं हुई, वहीं आर्थिक नुकसान का पता बाद में चलेगा। सूचना पर फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है।