रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को 9 मई को कार्डियक अरेस्ट हुआ था। 15 दिनों से वे एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल हैं, लेकिन उनकी हालत में अभी तक एक प्रतिशत भी सुधार नहीं हो पाया है।
इस बीच निजी अस्पताल की टीम और उनकी पत्नी डाॅ. रेणु जोगी व पुत्र अमित जोगी ने सिंगापुर और हैदराबाद के वरिष्ठ न्यूरोलाॅजिस्ट से चर्चा भी की थी, लेकिन उन्होंने सतत निगरानी रखते हुए उपचार को लगातार जारी रखने मात्र की सलाह दी है।
आज जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 15 दिनों बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी स्थिति जस की तस बनी हुई है। वे अब भी कोमा में हैं और उनका मस्तिष्क अब भी काम नहीं कर रहा है।