अब हमारे रायपुर शहर में ठेले और खोमचे में लगने वाली दुकानें आपको दिखाई नहीं देगी। अब उनकी जगह स्मार्ट ठेले ले लेंगे। स्मार्ट ठेला याने आकर्षक, मजबूत, और सुरक्षित। 1 जुलाई के बाद लाखे नगर, एमजी रोड, बूढ़ापारा और तेलीबांधा जैसी चौपाटी वाले सभी जगहों पर साधारण ठेले और खोमचे वालों को अब स्मार्ट ठेला लेना पड़ेगा । नगर निगम ने पूरे शहर को ठेले और खोमचे से मुक्त करने का मन बना लिया है। और जुलाई से इस पर अमल करना भी शुरू कर दिया जाएगा। गंदगी फैलाने वाले ठेले खोमचे को जप्त कर लिया जाएगा। हर ठेले को प्रक्षालक करना जरुरी है।