रायपुर। राजधानी के सड्डू इलाके में निवासरत युवक के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सात क्षेत्रों को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित करने के साथ ही चैकसी बढ़ा दी है। दो राय नहीं कि हालत को देखते हुए जिला प्रशासन का यह प्रयास बेहद सराहनीय है, लेकिन क्या राजातालाब क्षेत्र के नूरानी चैक इलाके को छोड़ देना सही फैसला साबित होगा, इस पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
बता दें कि सड्डू निवासी यह युवक राजातालाब के नूरानी चैक स्थित एक होटल में काम किया करता था। हालांकि लाॅक डाउन की वजह से होटल तब से बंद है, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि युवक इस इलाके में ना आया हो, या फिर चिर-परिचित लोगों से उसने मुलाकात ना की हो, जबकि वह आदतन शराबी है।
इसमें सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस युवक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जाहिर है कि ऐसे में कम्यूनिटी ट्रांसफर की आंशका बढ़ जाती है। बहरहाल इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि क्यों ना राजातालाब क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन में शामिल किया जाए।