मुंबई से प्रवासियों को उनके घर तक भेजने की अभिनेता सोनू सूद ने ठान रखी है। वो लगातार लोगों से जुड़कर उनकी मदद कर रहे हैं। ट्विटर पर इस काम के लिए उनका जो जुनून दिख रहा है, हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। लोग लगातार सोनू सूद से मदद मांग कर रहें और वो लोगों को घर तक भेजने का आश्वासन दे रहे हैं और फिर उनको घर पहुंचा रहे हैं।
मुंबई में रहने वाले एक प्रवासी ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, ‘भाई हम लोग 16 दिन से पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन काम नहीं हो रहा। हम धारावी में रहते हैं और बिहार जाना है।’ इस पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, ‘भाई चक्कर लगाना बंद करो और आराम करो। दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे। जानकारियां भेजो।’
ऐसे ही एक और शख्स ने अभिनेता से मदद मांगते हुए लिखा, ‘सर हम लोग भी मुंबई में फंसे हैं, बिहार जाना है। पुलिस चौकी में फार्म भरा है। अभी तक कॉल नहीं आया।’ इस पर सोनू सूद ने जवाब दिया, ‘आप अपनी जानकारी भेजिए। मां बाप से मिलने का समय आ गया है मेरे दोस्त।’
इतना ही नहीं जब सोनू सूद के इस नेक काम के लिए एक शख्स ने मदद देने के लिए कहा तो उन्होंने बड़े प्रेम के साथ सिर्फ शुभकामनाएं देने को कहा। यूजर ने लिखा, ‘इतने नेक काम के लिए धन्यवाद सोनू जी। अगर किसी भी तरह के फंड्स की जरूरत हो तो कृपया एक ट्वीट कर दीजिएगा।’ इस पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा कि भाई सिर्फ शुभकामनाएं चाहिए।
सोशल मीडिया पर सोनू सूद को अब लोग सुपर हीरो बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, पहले मेरे ख्वाहिश सलमान खान से मिलने की थी लेकिन अब आपसे मिलने की हो गई है सोनू भाई। जिंदा रहे तो जरूर मिलेंगे।’ इस पर सोनू ने कहा, ‘ईश्वर आपको लंबी उम्र दे। जल्द ही मुलाकात होगी।