रायपुर। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर आरिफ एच शेख व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू, रायपुर श्रीमती अमृता सोरी धु्रव के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक लाइन, रायपुर मणिशंकर चंद्रा के द्वारा ’क्लीन टेक कंपनी रायपुर के अनिरुद्ध के सहयोग से’ रक्षित केंद्र रायपुर में कोविड 19 के संक्रमण से वैश्विक’ स्वास्थ्य एवं जीवन में उत्पन्न हुये खतरे के परिप्रेक्ष्य में कोविड 19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु प्रशिक्षण का आयोजन रक्षित केंद्र रायपुर में किया गया।
इस प्रशिक्षण में जिले के प्रत्येक थानों से एक-एक पुलिस कर्मचारी को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था। पुलिस अधिकारी, कर्मचारी ड्यूटी के दौरान स्वयं को अपने थाना परिसर , आवासीय परिसर तथा अपने परिवार को किस प्रकार सुरक्षित रख सकते है के सम्बंध में महत्वपूर्ण बातो जैसे- थाना को कैसे सेनेटाइज करें, लगातार हाथ धोने, सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने व मास्क पहनने आदि बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस प्रशिक्षण के पश्चात जिले के सभी थाने प्रतिदिन सेनेटाइज किये जायेंगे इसके लिए आवश्यक उपकरण व केमिकल सभी थानों को प्रदान किया जायेगा ताकि पुलिस इस संक्रमण से अपना बचाव करते हुए अपनी ड्यूटी पूरी कर सके।
इस प्रशिक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी सूबेदार अभिजीत सिंह भदौरिया सुबेदार गोविंद वर्मा सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।