रायपुर। राज्य में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए संक्रमण को रोकने के लिए कुछ चीजों पर प्रतिबंध पहली बार लाॅक डाउन की घोषणा से यथावत जारी है, इसके बाद भी राजधानी में आॅटो चालकों ने बगैर अनुमति यात्रियों को ढ़ोना शुरू कर दिया है। शासन, प्रशासन और पुलिस लगातार चेतावनी दे रही है, इससे कोरोना वायरस के कम्यूनिटी ट्रांसफर का खतरा बढ़ सकता है, लिहाजा यात्री वाहनों का परिचालन नहीं किया जा सकता है, लेकिन कुछ लोग इस बात को समझने तैयार ही नहीं हैं।
राजधानी में आॅटो दौड़ाने के साथ यात्रियों का परिवहन करते हुए यातायात पुलिस ने 85 आॅटो चालाकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दो राय नहीं कि बीते दो माह से इन आॅटो चालकों का जीना मुहाल हो रखा है, क्योंकि उनके जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन ही उन्हें घर पर खड़े रखना पड़ रहा है, लेकिन जिस अनजान, अनदेखे खतरे से इस वक्त पूरा देश लड़ रहा है, उससे बचने के लिए इस तरह के त्याग की आवश्यकता है।