राज्य में 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई. जिनमें बिलासपुर से 18, बलरामपुर से 05, कबीरधाम से 03,बलौदाबाजार से 02 व कोरिया से 01 मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 184 हो गई है।
रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन के छुट्टी पर जाने की वजह से निगम आयुक्त सौरभ कुमार को रायपुर कलेक्टर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर एस भारतीदासन अपने परिवारिक कारणों से छुट्टी पर गये हैं, एक सप्ताह की छुट्टी के बाद भारतीदासन वापस लौट आयेंगे।
क्वारेंटाइन सेंटर में लचर व्यवस्था को लेकर लगातार खबर सामने आ रही है। हाल ही में पंडरिया विकासखंड में 5 कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी. सभी पोलमी क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए थे। जिनका इलाज जारी है। क्वारेंटाइन सेंटर में रख गए अन्य मरीजो के भी ब्लड सैंपल आना बाकि है । लेकिन ऐसी खबर सामने आ रही है कि कन्टेनमेंट जोन से 14 मरीज भाग गए है। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
केन्द्रीय आदेश के तहत देशभर में 25 मई से घरेलू उड़ान शुरू होने जा रही है। छग की राजधानी से भी 6 उड़ानें तय की गई हैं, वहीं करीब इतनी ही फ्लाइट्स रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतराष्ट्रीय विमानतल पर उतरेंगी। लिहाजा सरकार ने इसके लिए दिशा निर्देश तय कर दिए है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के निजी अस्पताल श्रीराम केयर में उपचारित इंजीनियरिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा जोरों पर है। मामला अब हाईप्रोफाइल हो चुका है, भूपेश सरकार के निर्देश पर इस मामले में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने श्रीराम केयर अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की है। वहीं लड़की को जान का खतरा होने की आशंका पर बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में दाखिला करवा दिया है।
डौंडी के क्वारेंटाइन सेंटर में मौजूद कोरोना संदिग्ध महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद आसप पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पचेड़ा गांव के क्वारेंटाइन सेंटर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला का रिपोर्ट आना बाकी है।
जम्मू कश्मीर के बडगाम में लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। सुरक्षाबलों ने बीरवाह के एक शीर्ष लश्कर मददगार वसीम गनी सहित चार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकियों के मददगार अपने आकाओं के लिए रहने का प्रबंध करते थे। साथ ही संवेदनशील सूचनाएं लश्कर तक पहुंचाते थे।
फिलहाल हम जहा भीषण गर्मी से जूझ रहे है, वही नौतपा का प्रकोप भी प्राम्भ होने वाला है। शास्त्र के अनुसार सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तब से नौतपा प्रारंभ होता है। नौतपा के नौ दिन सूर्य से तीव्र ऊर्जा निकलती है, जिससे गर्मी का प्रकोप बढ़ता है। इस बार 24 मई की रात्रि 2 बजकर 32 मिनट पर सूर्य जो है वह रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। नौतपा की शुरुआत भले ही 24 मई की रात से हो जाएगी, लेकिन सूर्य की तपन का प्रभाव 25 मई से माना जाएगा। चूंकि सातवें दिन शुक्र ग्रह अस्त हो रहा है इसलिए इस बार नौतपा के नौ दिनों की बजाय सात दिनों तक ही सूर्य अपना तीव्र प्रभाव दिखाएगा। ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद के अगले 9 नक्षत्रों तक नौतपा का प्रभाव माना जाता है। इस बार सातवें दिन शुक्र ग्रह अस्त हो जाएगा। इसके चलते अंतिम दो दिन गर्मी का प्रकोप कम रहेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश के किसानों, मजदूरों और वनवासियों की जेब में पैसा आने से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूती होगी बल्कि इससे ग्रामीण और शहरी व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होगी। पिछले साल हमने देखा है कि किसानों की ऋण माफी और 2500 क्विंटल में धान खरीदी से देशव्यापी मंदी के बावजूद छत्तीसगढ़ इससे अछूता रहा यह इस साल भी होगा।
महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक साधु और उनके सेवादार की हत्या से सनसनी फैली है। साधु का शव आश्रम में मिला है, जबकि उनकी सेवा करने वाले सेवादार का शव आश्रम से कुछ दूर पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।