- कोरोना ब्रेकिंग : कोरोना की संख्या बढ़ी प्रदेश में अब एक्टिव केस 152
छत्तीसगढ़ कोरोबा में अभी तक सर्वाधिक 42 मरीज मिले हैं, जिला राजनांदगांव से 10, मुंगेली से 9, बिलासपुर से 8, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, सरगुजा से 3, GPM से 2, बलौदाबाजार व जशपुर से1-1मरीज मिले हैं। बालोद जिले के 2 मरीज़ डिस्चार्ज हुए , गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 152 है।
2. कोरोना ब्रेकिंग : कोरोना काल के समय OPD में काम कर रहे डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव
बिलासपुर में एक डाक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। ये डाक्टर सिम्स में बतौर जूनियर डाक्टर पदस्थ है। कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद अब डाक्टरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर की कोविड वार्ड में ड्यूटी लगी थी, वो ओपीडी देख रहे थे।
3. नगद दो लाख और 52 परियों के साथ…. पुलिस ने दर्जनभर युवकों को धर दबोचा
शहर के गांधी मैदान के सामने स्थित रवि प्लाजा नामक हॉटल में खेल रहे 12 युवकों को पुलिस ने दबिश देकर धर दबोचा है। इनके पास से 2 लाख 3 हजार रु. नगद और मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार सभी युवक शहर के नामचीन परिवारों में से है।
4. किसान नेता का प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा…. भाजपा को जोरदार झटका
दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीतपाल बेलचंदन ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस निर्णय से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को टेलीफोन के माध्यम से अवगत भी करा दिया है।
5. बालोद में बीएमओ को कोरोना काल में लापरवाही बरतना पड़ा भारी , कलेक्टर ने हटाया
कोरोना ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बीएमओ डॉ संपत लाल उईका पर कलेक्टर की गाज गिरी है।बीएमओ का कार्य अति महत्वपूर्ण होने के बावजूद डॉ उईका जिला मुख्यालय में निवास करने की बजाय राजनांदगांव से आवागमन कर रहे थे और कार्यों मर लापरवाही बरत रहे थे। जिसके कारण बालोद जिला कलेक्टर रानू साहू ने बीएमओ को पद से हटा दिया है।
6. 25 मई ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ घोषित…. सीएम ने कहा, हर साल मनाया जाएगा
छत्तीसगढ़ में हर वर्ष 25 मई को ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में आज अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, सुरक्षा बलों के जवानों और विगत वर्षो में नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाया जाए।
7. इधर डीजीपी ने की वीडियो कान्फ्रेसिंग…. उधर वर्दीधारी दो नक्सलियों को डीआरजी ने किया ढ़ेर
धूर नक्सलवाड़ी सुकमा जिले में डीआरजी को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के गादीरास थानाक्षेत्र के मानकापाल के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए है। मौके से पिस्टल समेत हथियार बरामद हुए है। पार्टी अभी भी मौके पर मौजूद है।
8. भारत बना पीपीई का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश, पहले नंबर पर है चीन
भारत दो महीने के कम समय के भीतर व्यक्तिगत सुरक्षा परिधान (पीपीई) का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश गया है। सरकार ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। चीन पीपीई का सबसे बड़ा विनिर्माता है।
9. पूर्व मुख्यमंत्री के खाते में आई एमएसपी के अंतर की राशि…. भाजपा के कई नेताओं को मिला लाभ…
न्याय योजना से भाजपा नेताओं को राशि मिली है। कांग्रेस ने 15 भाजपा नेताओं की सूची जारी की है। न्याय योजना के अंतर्गत पूर्व सीएम रमन सिंह को 26 हजार 612 रु मिले हैं। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को 24 हजार 94 रु की राशि मिली है।
10. बीमार छात्रा को भी हैवानों ने नहीं बख्शा…. आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
दवाई के रिएक्शन की वजह से बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रही एक छात्रा के साथ अनाचार की घटना को अंजाम दिया गया है।