रायपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में शासन और प्रशासन ने सख्तियां बरती हैं, यह लगातार जारी रहेंगी। लेकिन इस बीच लाॅक डाउन के नियमों में काफी कुछ संशोधन किया गया है। शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक पहले दुकानों को खोलने का समय सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक था, जिसे बढ़ाकर सुबह 6 से शाम 6 बजे तक कर दिया गया है। वहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि शाम सात से सुबह सात बजे तक कफ्र्यू का पालन लोगों को करना होगा।
प्रदेश के सभी शहरों में दूध, फल, सब्जी और किराना के अलावा दैनिक जरूरत की सामाग्रियों की दुकानों को शाम 6 बजे तक खुले रखने की छूट दी गई है, इसी तरह प्लंबर, इलेक्ट्रिक मैकेनिक आदि भी शाम 6 बजे तक अपना काम कर सकते हैं।