रायपुर। केन्द्रीय आदेश के तहत देशभर में 25 मई से घरेलू उड़ान शुरू होने जा रही है। छग की राजधानी से भी 6 उड़ानें तय की गई हैं, वहीं करीब इतनी ही फ्लाइट्स रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतराष्ट्रीय विमानतल पर उतरेंगी। लिहाजा सरकार ने इसके लिए दिशा निर्देश तय कर दिए है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विमान और रेल यात्रियों के आवागमन से कोरोना के प्रसार में वृद्धि को संभावित बताया है, लिहाजा रोकथाम की दिशा में प्रयास को अति आवश्यक बताया गया है।
जिला प्रशासन ने कल से शुरू होने वाले उड़ानों को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश जारी करते हुए दिशा-निर्देश भी जारी किया है।