रायपुर। छग में बीते दो दिनों से कोरोना बम फूट रहा है। शुक्रवार देर शाम तक जहां 40 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी, तो शनिवार को आंकड़ा एक और छलांग मारकर 44 पहुंच गया। छग स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब प्रतिदिन करीब 3500 संदिग्धों की जांच हो रही है। जैसे जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो वर्तमान परिस्थितियों में राज्य के पास पर्याप्त संसाधन हैं, लेकिन बढ़ते आंकड़ों के साथ संसाधन जुटाने की आवश्यकता होगी, अन्यथा स्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं।
बहरहाल प्रदेश में इस वक्त 152 एक्टिव केस हैं। कुल 216 लोग अब तक पाॅजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 64 लोग रिकवर हो चुके हैं।