रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कोमा में 15 दिन पूरे हो चुके हैं। इस दौरान मस्तिष्क की तमाम गतिविधियां पूरी तरह से शांत पड़ी हुई हैं। उनके दिमाग में हलचल के लिए किए गए सभी प्रयास निरर्थक ही साबित हुए हैं। उनकी हालत में किसी तरह का सुधार का नहीं आना, अब चिंता का विषय बन गया है। निजी अस्पताल में उनका उपचार जिन डाॅक्टरों के द्वारा किया जा रहा है, अब उनके माथे पर भी बल पड़ने लगा है।
बता दें कि मस्तिष्क को गति देने के लिए उन्हें उनके पसंद के गाने भी सुनाए गए और अब उनके पसंद के मुताबिक राइल्स ट्यूब से भोजन भी दिया जा रहा है, लेकिन गतिविधियां बिल्कुल गतिहीन हैं।