बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के निजी अस्पताल श्रीराम केयर में उपचारित इंजीनियरिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा जोरों पर है। मामला अब हाईप्रोफाइल हो चुका है, भूपेश सरकार के निर्देश पर इस मामले में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने श्रीराम केयर अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की है। वहीं लड़की को जान का खतरा होने की आशंका पर बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में दाखिला करवा दिया है।
शैलेश पांडे ने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की टीम से चर्चा की और वार्डबॉय की पहचान कर उसपर कड़ी कार्यवाही की बात भी कही है। फिलहाल पीड़ित लड़की का बयान नहीं हो पाया है, चूँकि लड़की अभी वेंटिलेटर में है। लिहाजा पुलिस को युवती के होश में आने का इन्तजार है, ताकि उसका बयान लिया जा सके।
इधर, मामले के हाईप्रोफाइल होने के बाद पुलिस ने जांच सख्त कर दिया है, लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस की एक टीम बारीकी से इस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
फिलहाल युवती इलाज अब अपोलो में किया जाएगा और युवती के स्वस्थ होने के बाद ही उसका बयान दर्ज हो पाएगा, जिससे स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी। वैसे अब भी मुख्य आधार सीसीटीवी फुटेज ही होंगे। बिलासपुर विधायक ने जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि वार्ड बॉय ने मरीज के साथ गैंगरेप किया है तो फिर आरोपियों को फांसी होनी चाहिए।