छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है। ताजा मामला मुंगेली जिले का है जहां चार नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। नए कोरोना मरीज मिलने से जिले में मरीजों की संख्या 30 हो गई है। मुंगेली जिले में एक ही दिन में सर्वाधिक 30 मरीज मिलने दहशत का माहौल बना हुआ है।
एक तरफ जहां राज्य में कोरोना मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हुई , वहीँ राज्य के 5 मरीज़ों ने कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ भी हो रहे है । इनमें रायपुर एम्स से चार मरीज़ जो की जिला कबीरधाम ,गरियाबंद , बलौदा बाजार ,बालोद से 1-1 और कोविड अंबिकापुर अस्पताल से 1 के ठीक हुए हैं। प्रबंधन ने इन सभी को डिस्चार्ज कर घर जाने की अनुमति दे दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज उन सभी दिवंगत नेताओं की शहादत पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के तमाम मंत्रीगण आज राजीव भवन में एकत्र हुए, जहां पर झीरम में प्राण गंवाने वाले कांगे्रस नेताओं के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आज तक झीरम में प्राण गंवाने वाले उनके नेताओं को सही मायने में न्याय नहीं मिल पाया है। इस मौके पर उन्होंने बस्तर विश्वविद्यालय को महेन्द्र कर्मा के नाम पर किए जाने की घोषणा करते हुए आदेश जारी कर दिया।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के दामल हंजिपोरा इलाके में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए। मुठभेड़ को देखते हुए कुलगाम और शोपियां जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि अभी भी कुछ आतंकी इलाके में छुपे हुए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
भारत की आपत्ति के बावजूद नेपाल की ओली सरकार ने नए नक्शे को प्रचलन में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को नेपाल के भूमि प्रबंधन, सहकारिता और गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने सभी राज्य कार्यालयों को एक परिपत्र भेजकर नए नक्शे को राजनीतिक और प्रशासनिक मानचित्र में शामिल करने का आदेश दिया है।
अंबिकापुर जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीज ने फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हडकंप मच गया। कुछ दिन पहले ही मरीज को उपचार के लिए लुंड्रा क्वारेंटाइन सेंटर से अंबिकापुर जिला अस्पताल लाया गया था।
फसलों को नुकसान पहुचाने वाले टिड्डी दल का प्रकोप राजस्थान होते हुए महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य तक पहुंच गया है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यह हमारे राज्य और जिले में भी प्रवेश कर सकते है। केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र के सहायक निदेशक ने सीमावर्ती जिले के कृषि अधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसानों को सचेत रहने कहा है।
मल्टीयूटिलिटि सेन्टर राजानवागांव में महिला स्वसहायता समूह द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार के पौष्टिक सब्जियों का उपयोग कबीरधाम जिले के विभिन्न राहत शिवरो में हो रहा है। महिला समूह द्वारा उत्पादित सब्जियां राजाढ़ार के राहत शिविर से लेकर भागूटोला, दशरंगपुर एवं अन्य स्थानों में हो रहा है।
राजधानी में रकम दोगुना करने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 48 लाख रुपयों की ठगी की है। यह मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है, जहां फर्जी कंपनी बनाकर 15 दिनों में रकम दोगुना करने का झांसा देकर धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में खरोरा थाना क्षेत्र में 3 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक बदमाशों ने 48 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की है।
राजधानी सहित पूरे प्रदेश में भूपेश सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को बहाल करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। धीरे-धीरे ही सही, पर लगभग व्यापार संचालित किए जाने की छूट दे दी गई है। दो माह तक बंद रही गतिविधियों के संचालन के लिए भले ही समय की बाध्यता लागू है, लेकिन नहीं से कुछ तो सही के आधार पर सभी तरह के व्यापारिक गतिविधियों का संचालन शुरू हो चुका है। इसके बाद भी कुछ व्यापारी खुले बाजार में धड़ल्ले से कालाबाजारी को अंजाम दे रहे हैं।