रायपुर। रमजान का महीन प्रत्येक इस्लाम धर्मियों के लिए सबसे खास महीना होता है। महीनेभर रोजा रखने के साथ ही इस माह में आने वाले ईद का हर किसी को इंतजार होता है, लेकिन राजधानी में कुछ अफसरान ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस साल ईद को फर्ज के नाम पर कुर्बान कर दिया है और आमजनों की सुरक्षा में तैनात हैं।
यहां पर हम बात कर रहे हैं, रायपुर एसएसपी आरिफ शेख की। पेशे से आईपीएस अधिकारी हैं, जिनके लिए ईद उतना ही मायने रखता है, जितना की औरों के लिए, पर वे इस समय पूरी शिद्दत से अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं, इसलिए ताकि प्रदेश के लोग सुरक्षित रहें।
इत्तफाक की बात है कि आज ईद का त्यौहार है और आज से ही विमानों की आवाजाही शुरू हो गई है, जिसकी वजह से सतर्कता बढ़ गई है, ऐसे में जाहिर है कि रायपुर जैसे संवेदनशील जिले के पुलिस प्रमुख होने के नाते उनकी जिम्मेदारियां औरों के मुकाबले कहीं ज्यादा है, जिसकी वजह से वे उन्होंने परिवार के साथ ईद मनाने की बजाय एयरपोर्ट पर जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।
आईपीएस आरिफ शेख भी चाहते थे कि पत्नी और बच्चों के साथ ईद मनाए, नमाज अदा करें, मीठी ईद की पकवान खाएं और घर में परिवार के साथ कुछ पल बिताएं, लेकिन फर्ज के सामने उन्होंने इस खुशी की कुर्बानी को प्राथमिकता देते हुए खुद को एयरपोर्ट पर तैनात करना ज्यादा जरूरी माना। यही वजह है कि ईद की तैयारी न कर कोरोना से निपटने की तैयारी की और सुबह से रायपुर एयरपोर्ट में अपनी टीम के साथ ड्यूटी पर डट गए। एसएसपी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोविड ईद मुबारकबाद दी।