हर साल के ईद के मौके पर सिनेमा प्रेमियों को सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म का इंतजार रहता है। लेकिन, इस बार कोरोना वायरस की वजह से यह ईद थोड़ी सूनी है और सलमान खान भी अपने फैंस के लिए ईदी के रुप में कोई भी फिल्म रिलीज नहीं कर पा रहे हैं। सलमान खान पिछले कई सालों से ईद पर फिल्में रिलीज कर रहे हैं और इस बार भी एक्टर की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड रिलीज होने वाली थी, जो नहीं हो पाई। ऐसे में इस बार की ईद सलमान खान की फिल्म के बिना ही मनानी पड़ेगी।
सलमान खान साल 2013 के अलावा 2010 से लगातार ईद पर अपनी फिल्म रिलीज कर रहे हैं। उन्होंने इन 10 सालों में सिर्फ 2013 में ही ईद पर कोई फिल्म नहीं की थी। इसके अलावा हर साल सलमान ईद पर फिल्मी पर्दे पर धमाल मचा रही है। अगर बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के आधार पर बात करें तो ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्मों ने शानदार कमाई की है और सभी फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा तो पार किया ही है। ऐसे में जानते हैं कि पिछले सालों में ईद पर रिलीज हुई फिल्म ने कितनी कमाई की है…
2019
2019 में सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज हुई थी। फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 42.30 करोड़ रुपये रहा था और वर्ल्ड वाइड ग्रोस कलेक्शन 325.58 करोड़ रुपये रहा था।
2018
2018 में सलमान खान की फिल्म रेस 3 रिलीज हुई थी। फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 29.17 करोड़ रुपये रहा था और वर्ल्ड वाइड ग्रोस कलेक्शन 294.98 करोड़ रुपये रहा था।
2017
2017 में सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हुई थी। फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 21.15 करोड़ रुपये रहा था और वर्ल्ड वाइड ग्रोस कलेक्शन 211.14 करोड़ रुपये रहा था।
2016
2016 में सलमान खान की फिल्म सुल्तान रिलीज हुई थी। फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 36.54 करोड़ रुपये रहा था और वर्ल्ड वाइड ग्रोस कलेक्शन 614.48 करोड़ रुपये रहा था।
2015
2015 में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज हुई थी। फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपये रहा था और वर्ल्ड वाइड ग्रोस कलेक्शन 918.18 करोड़ रुपये रहा था।
इसके अलावा 2010 में दबंग का ओपनिंग कलेक्शन 14.50 करोड़ रुपये, 2011 में बॉडीगार्ड का ओपनिंग कलेक्शन 21.60 करोड़ रुपये, 2012 में एक था टाइगर का ओपनिंग कलेक्शन 32.93 करोड़ रुपये, 2014 में किक का ओपनिंग कलेक्शन 26.40 करोड़ रुपये, 2015 में बजरंगी भाईजान का ओपनिंग कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपये रहा था।