कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी है। भारत में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या एक लाख 31 हजार से ज्यादा हो गई है और अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना से ठीक होने वाले 54441 लोग हैं। देश को कोरोना की वजह से आर्थिक रूप से भी मार झेलनी पड़ रही है। हालांकि सरकार हर स्तर पर इससे निपटने की कोशिश में लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कई तरह की घोषणाएं भी की हैं। ऐसे में अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने पीएम मोदी की तारीफ की है।
पीएम मोदी की इन घोषणाओं की कई लोग तारीफ भी कर रहे हैं। इसमें बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हैं। छोटे पर्दे की दिग्गज अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर कोशिश की तारीफ की है। साथ ही कोरोना काल के बीच लोगों की सुरक्षा के लिए निस्वार्थ काम करे रहे स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों की तारीफ भी की।
पीएम मोदी और कोरोना योद्धाओं की तारीफ करते हुए दीपिका चिखलिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर म्यूजिक वीडियो साझा किया है। इसमें गुजरात और मुंबई सिनेमा से जुड़े कई कलाकार दिखाई दे रहे हैं। गुजराती भाषा में गाए इस गाने में दिव्या चौधरी और हेले भट्ट ने अपनी आवाज दी है। जबकि संगीत अभिजीत खांडेकर ने दिया है। गाने के बोल ‘हु मानू छु आभार तमारो’। इसका हिंदी में मतलब ‘हम आपके आभारी हैं’ होता है।
इस म्यूजिक वीडियो में सभी कलाकारों के अलावा पीएम मोदी भी नजर आ रहे हैं। इस गाने के द्वारा दीपिका चिखलिया सहित सभी कलाकारों ने कोरोना काल की मुश्किल घड़ी में लोगों की सुरक्षा के लिए हर समय काम कर रहे डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस, आर्मी और सफाईकर्मियों का आभार जताया है। इस वीडियो को साझा करते हुए दीपिका चिखलिया ने पीएम मोदी के लिए खास कैप्शन भी लिखा है।
दीपिका चिखलिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘एक गीत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए।’ सोशल मीडिया पर दीपिका चिखलिया की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना योद्धाओं के लिए साझा किए गए इस म्यूजिक वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर के मशहूर सीरियल ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाया था। इन दिनों टीवी पर रामायण का दोबारा से प्रसारण हो रहा है।