गरियाबंद। सैकड़ो वर्षों से देखा जा रहा है कि देश मे हिन्दू मुस्लिम सिख्ख , ईसाई ये सभी धर्म के लोग एक दूसरे के त्यौहार में आपस मे गले मिलकर या हाथ मिलाकर बधाई देते आए है। लेकिन वर्तमान समय मे कोरोना वायरस ने इन्हें एक दूसरे से अलग तो किया लेकिन दिल से अलग नही। ईद की बधाई लोगों ने वीडियों कॉलिंग के जारी दी।
कोरोना महमारी के बीच ईद का त्यौहार सादगी पूर्वक प्रशासन के नियमो का पालन करते हुए मनाया गया।अपनी परंपरा को निभाते हुए कोई मिलकर बधाई दिए तो कोई वीडियो कॉलिंग का सहारा लिया। ईद पर्व सुनी रही मुस्लिम भाई नमाज़ घर में पढ़ कर ईद मनाए लॉकडाउन में विडियो कॉलिंग के जरियों कई लोगों ने एक दूसरों को दूर से गले लगाया।
गृहणी रोमा सरवैया ने अपने सहलियों को बधाई दी और कहा हम घर में रहे सुरक्षित रहे । जहां 40 साल में पहली बार अपने बड़े भाई सामान दोस्त साबिर खान अधिवक्ता को नरेंद्र देवागन अधिवक्ता ने पहली बार बिना गले मिले बधाई दी उन्होंने कहा गले नहीं मिले पर दिल एक दूसरे से अलग नही है वही वीडियो काल से उन्होंने भी बधाई दी साथ ही अफ़रोज़ मेमन को सात समंदर पार उनके दोस्त राकेश ठाकुर ने फोन का सहारा लेकर बाधाई दी तो पार्षद संदीप सरकार ने अध्य्क्ष गफ़्फ़ु मेमन को बधाई दी वही कोलेज स्टूडेंट जुलेखा मेमन को उनकी सहेली तनया ने वीडियो काल के माध्यम से बधाई दी सभी ने कहा जल्द से जल्द करोना दुनिया से दूर होगा और हम पहले जैसे भाईचारे के साथ हर त्योहार मनाएंगे और खुशियां और अमन बिखेरेंगे