राजनांदगांव। राज्य सरकार अपने प्रदेश के मजदूरों का भला सोचकर उन्हें विभिन्न सुविधाओं के जरिए छग ला रही है। घर पहुंचाने से पहले उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है ताकि दूसरे लोग प्रभावित न हो, लेकिन क्वारंटाइन सेंटरों में इन प्रवासी मजदूरों के द्वारा जिस तरह की हरकते की जा रही है, गले नहीं उतरती।
राजनांदगांव जिले के गंडई थाना अंतर्गत भुरभूसी क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को रखा गया है, बकायदा उनके खाने-पीने सहित अन्य सुविधाओं का भरपूर ध्यान रखा जा रहा है, उसके बावजूद वे प्रशासन को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीती रात उन्होंने क्सवांरटाइन सेंटर में शराबखोरी की, इसके बाद उसे वायरल कर दिया।
गंडई पुलिस ने उनकी इस करतूत के खिलाफ पांचों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया है। क्वारंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी जा रही है।