स्वास्थ विभाग ने कोरोना मरीजों को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है , जिसमें प्रदेश में आज सबसे ज्यादा 68 नए मरीज की पुष्टि हुई है । जबकि कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 281 हो गयी है ।
राज्य सरकार ने बड़े पैमाने में आईएएस अफसरों के तबादले किये हैं। 21 कलेक्टर के तबादले हुए हैं। वहीँ 51 आएईएएस अफसरों के तबादले में कई जिला पंचायत सीईओ के भी नाम शामिल हैं।
राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी सांसदों, मंत्रियों, विधायकों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से विशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा श्रेणी प्रदान की गई है और सुरक्षा श्रेणी के अनुरूप अंगरक्षक और सुरक्षा अधिकारी लगाए गए हैं। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने आज बैठक लेकर विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए प्रदेश के सभी सांसदों, मंत्रियों, विधायकों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट करने को कहा है ताकि सुरक्षा श्रेणी में जिन पीएसओ की ड्यूटी लगाई है वे अपने कर्त्तव्य पर नियमित रूप से उपस्थित हो रहे है या नहीं, साथ ही उनके अनुशासन, सजगता एवं उनकी कार्यक्षमता सुरक्षा मापदण्डों के अनुरूप है अथवा नहीं, इसका ऑडिट हो सके। डीजीपी अवस्थी ने कहा कि विशिष्टि व्यक्तियों के निवास तथा उनके प्रवास कार्यक्रमों पर संबंधित पुलिस अधीक्षक उनकी सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार ने इंटेलिजेंस चीफ हिमांशु गुप्ता को खुफिया से हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। उन्हें अभी कोई विभाग नहीं दिया गया है। उनके आदेश में एडीजी पुलिस मुख्यालय लिखा है। विभाग नहीं दिया गया है। राज्य सरकार ने आज आईएएस के ट्रांसफर के साथ दो आईपीएस अफसरों के आदेश भी जारी किए। इसमें रायपुर रेंज आईजी डा0 आनंद छाबड़ा को हिमांशु गुप्ता की जगह पर प्रदेश का नया खुफिया चीफ की जिम्मेदारी दी गई है। वे रायपुर आईजी के साथ-साथ खुफिया भी संभालेंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने 25 मई की स्थिति के आधार पर नया वर्गीकरण किया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाएगा। विभाग ने कलेक्टरों एवं जिला दंडाधिकारियों की ओर से घोषित कोविड-19 प्रभावित कंटेनमेंट जोन की सूची भी जारी की है। प्रदेश में 25 मई की स्थिति में कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों की संख्या 95 है।
राज्य सरकार ने बिलासपुर हाईकोर्ट के तीन अधिवक्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए चुना है। जिन तीन लोगों का चयन सरकार ने किया है, वे सरकार की ओर से बिलासपुर हाईकोर्ट में पैरवी करेंगे। इस संदर्भ में मंत्रालयीन आदेश भी जारी कर दिया गया है।
कल शाम राजधानी के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दरअसल नगर निगम ने अमृत मिशन में जल आवर्धन योजना के तहत 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट में नए पंप की फिटिंग करने जा रही है। जिसके कारण 5 घंटे शटडाउन किया जाएगा।
नक्सलियों ने पर्चा जारी कर विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी को जान से मरने की धमकी दी है। माओवादियों के उत्तर बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव सुखदेव वट्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि ठेकेदारों को गलत तरीक़े से नक्सलियों का शहरी नेटवर्क बताकर झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। विधायक के गांव आने पर जनअदालत में उन्हें सजा दी जाएगी।
वित्त विभाग के निर्देशानुसार अधिकारी और कर्मचारी संघों के द्वारा मुख्यमंत्री को दिये गये ज्ञापन के आधार पर माह मई 2020 के वेतन से एक दिन के वेतन की राशि कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के निर्देश प्रसारित किये गये है। इस संदर्भ में अधिकारी और कर्मचारी संघों द्वारा इसे एच्छिक आधार पर किये जाने का अनुरोध किया गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए एक दिन के वेतन की राशि की कटौती संबंधित अधिकारी और कर्मचारी की सहमति एवं ऐच्छिक आधार पर की जाऐगी। यह सुनिश्चित करने का दायित्व कार्यालय के आहरण संवितरण अधिकारी का होगा।
राज्य शासन के लिए आज का दिन भारी प्रशासनिक फेर बदल का रहा। इसी बीच पुलिस महकमे में रायपुर रेंज के प्रधान आरक्षकों के पदोन्नति की सूची जारी की गयी है . जिनमें 15 पुलिसकर्मियों को प्रधान आरक्षक से ASI के पद पर पदोन्नति दी गई है. रायपुर रेंज के प्रधान आरक्षकों की सूचि आईजी डॉ आनंद छाबड़ा ने जारी किया है ।