कोरिया। राज्य में लगातार 40 की औसत से बढ़ते कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की वजह से क्वारंटाइन सेंटरों में तैनात लोग दिनों की शायद गिनतियां भूल गए है। इस वजह से क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन पूरी कर चुके लोगों को भी नहीं जाने दे रहे है। इससे हलाकान होकर क्वारंटाइन सेंटरों में फंसे लोगों ने मीडिया से फरियाद की, तब जाकर उन्हें घर जाने के लिए छोड़ा गया।
दरअसल, मामला कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ का है, जहां क्वारंटाइन अवधि पूरी कर चुके लोगों को घर भेज दिया गया है। रेड जोन से आये 12 लोगों को सांस्कृतिक भवन में रखा गया था और 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद भी नहीं छोड़ा जा रहा था, जिस पर क्वारंटाइन सेंटर में फंसे लोगों ने मीडिया से गुहार लगाई। मीडिया ने इस मामले में जब सक्षम अधिकारियों से बातचीत की, तब उन्होंने मामले की सुध ली और तत्काल समयावधि पूरी कर चुके लोगों को छोड़ने कहा गया।